Samsung Galaxy M31s को मिला One UI 3.1 अपडेट, जुड़े कई नए फीचर
सैमसंग गैलेक्सी M31s के लिए लेटेस्ट One UI 3.1 अपडेट आ गया है। इस अपडेट में कंपनी कई नए फीचर के साथ फरवरी 2021 का ऐंड्रॉयड सिक्यॉरिटी पैच भी दे रही है। आइए जानते हैं डीटेल।
हाइलाइट्स:
- सैमसंग गैलेक्सी M31s के लिए आया नया अपडेट
- लेटेस्ट सिक्यॉरिटी पैच के साथ जुड़े कई नए फीचर
- 6000mAh बैटरी, 64MP कैमरा से लैस है फोन
Samsung ने अपने पॉप्युलर मिड-रेंज स्मार्टफोन Galaxy M31s के लिए ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड One UI 3.1 अपडेट रोलआउट कर दिया है। अपडेट का वर्जन नंबर M317FXXU2CUB1 है और कंपनी इसे बैचेज में रोलआउट कर रही है। 1.93GB के साइज वाले इस अपडेट में नए UI के साथ बेहतर स्टॉक ऐप, वन-टाइम परमिशन, नोटिफिकेशन एरिया में कन्वर्सेशन सेक्शन और पैरंटल कंट्रोल जैसे फीचर दिए जा रहे हैं।सैमसंग के इस लेटेस्ट अपडेट की खास बात है कि कंपनी इसके साथ फरवरी 2021 का सिक्यॉरिटी पैच भी ऑफर कर रही है। डिवाइस पर अपडेट आने के साथ ही यूजर को इसका नोटिफिकेशन मिल जाएगा। यूजर चाहें तो फोन की सेटिंग्स में दिए गए सॉफ्टवेयर अपडेट सेक्शन में जाकर इस अपडेट को चेक कर सकते हैं।गैलेक्सी M31s के फीचर और स्पेसिफिकेशनफोन में 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। पतले बेजल और पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन वाले इस फोन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 8जीबी तक की रैम और 128जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज मिलता है।गैलेक्सी M31s में प्रोसेसर के तौर पर Exynos 9611 चिपसेट दिया गया है। फोन के रियर में फटॉग्रफी के लिए चार कैमरे लगे हैं। इनमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और एक 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर करती है।
बैटरी की बात करें तो इस फोन में आपको 6000mAh की पावरफुल बैटरी मिलती है, जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-C पोर्ट मिलता है।
Comments
Post a Comment