Artificial Intellegence(AI) MCQ questions for PSC

      Artificial Intellegence MCQ 1. An Artificial Intelligence system developed by Terry A. Winograd to permit an interactive dialogue about a domain he called blocks-world.    SIMD  STUDENT  SHRDLU  BACON  View Answer SHRDLU   2. What is Artificial intelligence?    Programming with your own intelligence  Putting your intelligence into Computer  Making a Machine intelligent  Playing a Game  View Answer Artificial intelligence is Making a Machine intelligent   3. DARPA, the agency that has funded a great deal of American Artificial Intelligence research, is part of the Department of:    Education  Defense  Energy  Justice  View Answer DARPA, the agency that has funded a great deal of American Artificial Intelligence research, is part of the Department of Defense. 4. Who is the “father” of artificial intellig...

Micromax In 1 स्मार्टफोन के लुक से उठा पर्दा, 19 मार्च को लॉन्च होगा धांसू स्मार्टफोन

 

Micromax In 1 स्मार्टफोन के लुक से उठा पर्दा, 19 मार्च को लॉन्च होगा धांसू स्मार्टफोन


माइक्रोमैक्स IN 1 का डिजाइन कंपनी ने अपडेटेड माइक्रोसाइट पर लाइव कर दिया है। यह फोन X शेप रियर पैनल पैटर्न और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के कारण काफी प्रीमियम लग रहा है।






हाइलाइट्स:

  • माइक्रोमैक्स IN 1 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
  • 5000mAh बैटरी के साथ आ सकता है फोन
  • रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, शानदार रियर डिजाइन
Micromax In 1 स्मार्टफोन 19 मार्च को भारत में लॉन्च होगा। फोन को लॉन्च होने में अभी कुछ दिन बचे हैं, लेकिन इससे जुड़ी जानकारियां लगातार सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में कंपनी की वेबसाइट पर इस अपकमिंग स्मार्टफोन की अपडेटेड माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है। अपडेटेड माइक्रोसाइट में फोन के डिजाइन से पर्दा उठा दिया गया है।

माइक्रोसाइट पर लाइव हुई फोन की तस्वीर को देखकर कहा जा सकता है कि इसके रियर पैनल में X पैटर्न का डिजाइन दिया गया है। इसके अलावा रियर पैनल पर रेक्टैंगल कैमरा शेप मॉड्यूल और एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन का डिस्प्ले भी काफी शानदार लग रहा है और इसके सेंटर में पंच-होल मौजूद है। ब्लू और सिल्वर कलर ऑप्शन में लॉन्च होने वाले इस फोन को माइक्रोमैक्स In Note 1 का लाइट वर्जन बताया जा रहा है।

माइक्रोसॉफ्ट In 1 में मिल सकते हैं ये फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में 1080x2460 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का IPS LCD पैनल दिया जा सकता है। फोन 6जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। प्रोसेसर ते तौर पर कंपनी इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G80 चिपसेट ऑफर कर सकती है।


फटॉग्रफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ AI ट्रिपल रियर कैमरा मिल सकता है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के अलावा दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे हो सकते हैं। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर सकती है। फोन में 5000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करेगी।
    यह फोन प्री-इंस्टॉल्ड स्टॉक ऐंड्रॉयड 11 ओएस के साथ आ सकता है। कीमत की बात करें तो उम्मीद है कि कंपनी इस फोन को 8,999 रुपये या 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ पेश कर सकती है।

    Comments

    Popular posts from this blog

    इस भारतीय लड़के ने Microsoft के सिस्टम में ढूंढी कमी, कंपनी ने दिए 36 लाख रुपये