Mi 11 Lite के दो मॉडल होंगे लॉन्च, 5G और 4G दोनों की होगी एंट्री
- Get link
- X
- Other Apps
Mi 11 Lite के दो मॉडल होंगे लॉन्च, 5G और 4G दोनों की होगी एंट्री
Xiaomi ने पिछले साल Mi 11 स्मार्टफोन लॉन्च किया था जो कंपनी की होम मार्केट में हिट साबित हुआ है। मी 11 के बाद खबर आई थी कि कंपनी इस फोन का एक और वर्ज़न Mi 11 Lite लेकर आएगी, जो अभी तक कई लीक्स में सामने भी आ चुका है। पिछले दिनों यह मोबाइल फोन गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट हुआ था जहां मी 11 लाइट की स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आई थी। वहीं अब Xiaomi Mi 11 Lite को चीनी सर्टिफिकेशन्स साइट टेना पर भी लिस्ट कर दिया गया है।
Mi 11 Lite को टेना पर M2101K9C मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। इस सर्टिफिकेशन में एक ओर जहां फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा उठा है वहीं साथ ही टेना लिस्टिंग के बाद माना जा रहा है कि अब यह स्मार्टफोन बेहद जल्द टेक मार्केट में एंट्री ले लेगा। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लीक के मुताबिक यह मोबाइल फोन क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट पर लॉन्च होगा जो साफ करता है कि मी 11 की ही तरह मी 11 लाइट भी एक 5जी फोन होगा।
यह होगी स्पेसिफिकेशन
Mi 11 Lite को लेकर बताया गया है कि यह स्मार्टफोन फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा जो 440पीपीआई पिक्सल डेनसिटी सपोर्ट करेगा। वहीं गूगल लिस्टिंग में इस फोन का 8 जीबी रैम वेरिएंट सामने आया था हालांकि यह भी चर्चा है कि शाओमी मी 11 लाइट के एक से अधिक वेरिएंट्स में लॉन्च करेगी। बताया जा रहा है कि मी 11 लाइट का एक 4जी मॉडल भी बाजार में उतारा जाएगा जिसमें एंडरॉयड 11 ओएस के साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैग 732जी चिपसेट दिया जाएगा।
लीक के अनुसार इस 4जी मॉडल में एलसीडी पैनल वाली स्क्रीन देखने को मिलेगी जो पंच-होल डिसप्ले डिजाईन पर बनी होगी। इस स्क्रीन की रिफ्रेश रेट 120हर्ट्ज़ बताई गई है। वहीं साथ ही इस फोन में ब्लूटूथ 5.1 और पावर बैकअप के लिए 4,150एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात कही गई है। उम्मीद है कि शाओमी बेहद जल्द अपने नए फोन के लॉन्च की घोषणा कर सकती है।
iPhone 11 जैसा डिजाईन
पिछले दिनों एक वियतनामी यूट्यूबर द्वारा शाओमी मी 11 लाइट की वीडियो शेयर की थी, जिससे फोन की लुक और डिजाईन की जानकारी मिली थी। इस वीडियो में दिखाई गई फोटोज़ में इस फोन को पंच-होल डिसप्ले पर बना दिखाया गया है जो फ्रंट पैनल पर उपरी बाईं ओर स्थित है। इसी तरह बैक पैनल पर चौकोर शेप में रिय कैमरा सेटअप दिया गया है जो काफी हद तक आईफोन 11 जैसा है। बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है तथा राईट पैनल पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है। वीडियो में यह फोन ब्लू और ब्लैक दो कलर में दिखाया गया है।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment